कभी थे सूबे के सरकार, सुखबीर सिंह बादल अब बने पहरेदार! | Bharat Ki Baat
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 11:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई गई है. ये सजा राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले में सुनाई गई है. सुखबीर सिंह बादल को गले में तख्ती पहननी होगी. इसके साथ ही जूठे बर्तन साफ करेंगे. लंगर घर में सेवा करेंगे, श्री दरबार साहिब के बाहर गेट पर पहरा देना होगा.
सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली है. सुखबीर बादल से फखर-ए-कौम सम्मान वापस लिया गया है. श्री अकाल तख्त साहिब ने सोमवार (2 दिसंबर) को जो निर्णय लिया है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फखरे क़ौम सम्मान वापिस लेने का ऐलान किया गया है.