Sultanpur Encounter: लूट के आरोपी के एनकाउंटर पर बोले पिता और बहन, सरकार पर उठाया सवाल | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Sep 2024 04:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुल्तानपुर लूट कांड के मामले में एक औऱ एनकाउंटर...आज सुबह ये खबर आते ही सनसनी फैल गई...क्योंकि सुल्तानपुर में डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में इससे पहले मंगेश यादव नाम के इनामी बदमाश का एनकाउंटर हुआ था...जिस पर सियासी पारा हाई है...लेकिन आज मुठभेड़ में जो आरोपी मारा गया है..उसके बाद अपराधी की जाति को लेकर शुरू हुई सियासी लड़ाई नई अंगड़ाई ले सकती है क्योंकि सुल्तानपुर लूट कांड में आज जिस आरोपी का एनकाउंटर हुआ है, उसका नाम है अनुज प्रताप सिंह...जो वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहा था...आज वो एसटीएफ और उन्नाव पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हो गया...आरोपी अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था... और उसका एनकाउंटर उन्नाव के बेथर इलाके में हुआ है...उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था.