Sunita Williams Return Updates : सुनीता विलियम्स की वापसी पर Elon Musk की प्रतिक्रिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की धरती पर सकुशल वापसी की गुड न्यूज़ आ गई है.अंतरिक्ष से सुनीता का वापसी का मिशन सफल.सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आईं.स्पेस स्टेशन से सकुशल वापस लौटीं.स्पेसएक्स के ड्रैगन यान की सफल लैंडिंग. 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता. फ्लोरिडा में ड्रैगन यान की सफल लैंडिंग भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौट आई हैं...सुनीता विलियम्स के साथ अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर, निक हेग और रूस के एस्ट्रोनॉट अलेक्सांद्र गोर्बुनोव भी सकुशल धरती पर लौट आए हैं....स्पेस एक्स का ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सभी को वापस धरती पर ले आया है...ये वो तस्वीरें हैं, जिनका पूरी दुनिया को इंतजार था...और आज वो इंतजार खत्म हो गया है...पूरी दुनिया इस मिशन की सफलता के लिए दुआ कर रही थी...वो सारी दुआएं और वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाईं...और सुनीता विलियम्स समेत चार एस्ट्रोनॉट्स सही सलामत धरती पर वापस आ गए हैं. सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची थीं...सिर्फ 8 दिन के मिशन पर...लेकिन उन्हें लेकर बोइंग का जो स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट गया था, उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी...जिसके चलते उनकी वापसी टल गई थी...और तब से यानी पिछले साल जून से सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में थीं...287 दिन तक वहां फंसी रहीं..और आज उन्हें स्पेसएक्स के ड्रैगन यान के जरिए सही सलामत वापस धरती पर ले आया गया है