Sunita Williams: 12 दिन से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स..क्या है NASA का वापसी वाला प्लान!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनीता विलियम्स...अंतरिक्ष की दुनिया का वो नाम जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं...जून का पहला हफ्ता ...सुनीता अपने साथी एस्ट्रॉनोट के साथ...इसी तरह केप कैनेवरल में नासा की लॉन्चिंग साइट पर मौजूद थीं...सब कुछ रेडी था..नए मिशन की तैयारी थी..अंतिरक्ष को एक बार फिर मुट्टी में करना था...शुरुआत में सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ...NASA का ये वीडियो इसकी तस्दीक भी करता है....सुनीता और बुच विल्मोर तैयार हो रहे थे...एस्ट्रॉनोट वाला जी सूट पहन लिया था...पूरे चेकअप के साथ..बोइंग के स्टारलाइनर रॉकेट में सवार हो गए...और इस तरह रॉकेट उड़ चला..आकाश की ओर...इंटरनेशनल स्पेस सेंटर की ओर...
बस फिर क्या था...24 घंटे की उड़ान के बाद...सुनीता विलियम्स को ले जाने वाला स्टारलाइनर रॉकेट..अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचा....रॉकेट और स्पेस सेंटर वाले सिस्टम की डॉकिंग प्रोसेस हुई...डॉकिंग यानी यात्रा का वो हिस्सा..जिसमें रॉकेट का एक सिरा..पृथ्वी के चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ता है...यहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं..खैर इस बार भी डॉकिंग हुई..और फिर 6-7 जून को सुनीता विलियम्स की ये तस्वीरें NASA की तरफ से शेयर की गईं....
सुनीता जिस रॉकेट से पहुंची..उसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने से पहले दिक्कत शुरू हो गई थी...नासा के मुताबिक सुनीता को 6 जून की रात 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंचना था...लेकिन रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर में गड़बडी आ गई...और उनका अराइवल टाइम करीब सवा घंटे डीले हो गया...सरल भाषा में कहें तो इंजन में तकनीकी खामी...अगर पांच प्वाइंट से गैस लीकेज तो दिक्कत बडी है...लेकिन आगे क्या हो सकता है...