'इस्लाम में कहा गया है कि पर्दा होना चाहिए, पर...' Hijab विवाद पर बोलीं Supreme Court की वकील
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउम्मीद थी कि आज हिजाब पर हिसाब पूरा हो जाएगा...दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा...लेकिन हिजाब का सवाल ऐसा था जिसको लेकर जजों में भी सहमति नहीं बनी...एक जज ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने को सही बताया तो दूसरे ने पाबंदी लगाने के कर्नाटक सरकार के फ़ैसले को...अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस नई और बड़ी बेंच बनाएंगे जो नये सिरे से इस मामले की सुनवाई करेगी और तब फ़ाइनल फ़ैसला आएगा...लेकिन फ़ैसला आने तक हिजाब पर हंगामा बना रहेगा...आज भी कुछ ऐसे बयान आए हैं जो सुप्रीम कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को अपनी जीत बता रहे हैं...शफीकुर रहमान बर्क जैसे माननीय सांसद भी हैं जो कहते हैं कि बेपर्दा रहने पर आवारगी बढ़ती है...सवाल ये भी है कि जब ईरान जैसे देश में हिजाब हटाने को लेकर लड़कियों ने आंदोलन छेड़ रखा है, उस वक़्त भारत में कुछ लोग हिजाब पहनाने पर क्यों तुले हैं...