Supreme Court ने SBI को Electoral Bond का हिसाब देने का सुनाया फरमान । Election Commission
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Mar 2024 11:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंदा क्या है? आप कहेंगे अपनी स्वेच्छा और हैसियत के मुताबिक किसी को दी गई रकम? जिसके बदले में किसी रिटर्न की उम्मीद न हो। मतलब सहयोग राशि। ऐसी रकम जिसे डोनेट करने के बाद डोनर की मौजूदा हैसियत में रत्ती भर भी बदलाव ना आए? ना आर्थिक तौर पर और ना राजनीतिक तौर पर। आम स्थिति में आप अपनी आमदनी से जो भी खर्च करते हैं फिर वो डोनेशन ही क्यों न हो पाई पाई का हिसाब आपको देना पड़ता है? तो फिर सवाल उठता है कि राजनीतिक दलों को किसने कितना चंदा दिया? इसका हिसाब राजनेताओं से क्यों ना लिया जाए?