Surat Diamond Bourse: पेंटागन को पीछे छोड़ ये बनी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग | ABP News | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत का कोहिनूर... एक कोहिनूर वो था... जिसे अंग्रेज चुरा कर ले गए थे... लेकिन जिस कोहिनूर की... मैं बात कर रहा हूं... वो पंचतत्व से बना है... जिसका डंका इस वक्त पूरी दुनिया में बज रहा है...और इस कोहिनूर का नाम है सूरत डायमंड बोर्स... जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है... ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है... यहां एक छत के नीचे वो सब सुविधाएं होगीं... जो कई देशों के अलग-अलग शहरों तक में नहीं होती... क्योंकि अब तक सबसे बड़ी बिल्डिंग के रूप में अमेरिका के पेेंटागन को माना जाता था...लेकिन सूरत के डायमंड बोर्स ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है... ये रिपोर्ट देखिए और समझिए... कि कैसे 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत ना सिर्फ आगे बढ़ रहा है... बल्कि अपनी धमक अपनी चमक से सबको चौंका रहा है...