Swami Chidanand Interview: अयोध्या में BJP की हार पर स्वामी चिदानंद का चौंकाने वाला बयान
MahaKumbh 2025: एबीपी न्यूज ने महाकुंभ को लेकर खास कार्यक्रम सनातन संवाद का आयोजन किया. इस सनातन संवाद में धर्म से लेकर राजनीति तक के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बार के महाकुंभ को लेकर जो तैयारियां है, वो देखकर मैं गदगद हूं. 2025 में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी हो रही है. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है और महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व की समाप्ति हो जाती है. यह मेला चार प्रमुख स्थानों – हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन में आयोजित किया जाता है. इनमें से नासिक और उज्जैन में हर साल कुंभ मेला लगता है, जबकि महाकुंभ बारह साल में एक बार इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से होता है.....