Samajwadi Party छोड़ते ही Akhilesh पर बिगड़े Swami Prasad के बोल बात हैसियत तक पहुंची
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
19 Feb 2024 06:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी से एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया है. उन्होंने इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है और अब उनकी पार्टी का झंडा भी सामने आ गया है. इसपर सपा नेता आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना 'नेवला' से कर दी है. सपा नेता ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'नेवला ने आखिर अपना रंग उजागर कर दिया उसके समर्थन करने वाले उसका झंडा ढोने में तन मन धन से जुट जाय. नेवला की पार्टी बनाने की जो तैयारी थी उसकी गुप्त जानकारियां हमारे पास निरंन्तर आ रही थीं पर हमारी पार्टी के कुछ नेता मानने को तैयार नहीं थे.