Swarnim Bharat: एविएशन सेक्टर में विकास की नई तस्वीर, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अनोखी शान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Dec 2024 12:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वर्णिम भारत के तहत एविएशन सेक्टर में नया बदलाव देखने को मिल रहा है, और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट। यह एयरपोर्ट न सिर्फ भारत के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में से एक होगा, बल्कि यह एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में स्थापित हो सकता है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन और निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता दी गई है। इस एयरपोर्ट के चालू होने से न केवल मुंबई की यातायात क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यह भारत के एविएशन सेक्टर में भी विकास की नई दिशा तय करेगा। साथ ही, यह रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में भी अहम योगदान देगा।