Swati Maliwal Case: मुद्दा बनी मालीवाल...कमजोर केजरीवाल? Shashi Tharoor | Loksabha Election 2024
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार मामले में बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ.'स्वाति मालीवाल के आरोपों पर जवाब देने से बचने की कोशिश करते हुए थरूर ने कहा कि देश के लोगों के मुद्दे ज्यादा अहम हैं. मालीवाल मामले की तुलना थरूर ने "गौसिप" से कर दी.