Swati Maliwal Case: मारपीट के आक्रोश में स्वाति मालीवाल ने बदली Xअकाउंट की प्रोफाइल | ABP News |
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. स्वाति का आरोप है कि उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की गई. इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई. हालांकि, पहले तो आप ने स्वाति संग हुई मारपीट की बात कबूली, लेकिन शुक्रवार (17 मई) को पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश हो रही है. विभव कुमार की तलाश में पुलिस की चार टीम लगी हुई है...विभव कुमार की आखिरी लोकेशन अमृतसर में मिली है. स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स की प्रोफाइल चेंज कर दी है...अब स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये लोग अब घर के सीसीटीवी से छेडछाड़ कर रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आज फिर से सीएम आवास जा सकती है. विभव कुमार की तलाश में पुलिस की चार टीम लगी हुई है.