Rashmi Rocket Review: Taapsee Pannu रानी हैं या राजा? ये रॉकेट एंटरटेनमेंट के साथ गहरे सवाल दागता है
ABP News Bureau
Updated at:
15 Oct 2021 01:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#TaapseePannu की फिल्म #RashmiRocket रिलीज हो गई है. ये फिल्म Zee5 पर रिलीज हुई है. ये एक एथलीट की कहानी है जो तेज दौड़ती है...लेकिन एथलीट रश्मि के साथ कैसे राजनीति होती है और उन्हें बाहर कर दिया जाता है...कैसे रश्मि इस मुसीबत का सामना करती हैं और कैसे वकील बने Abhishek Banerjee उनका साथ देते हैं..और क्या होता है आगे..क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए...जानिए Review of Rashmi Rocket.