Tamil Nadu Hospital Accident: तमिलनाडु के अस्पताल में भीषण अग्निकांड, हादसे में 7 लोगों ने गवाई जान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Dec 2024 09:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिलनाडु के डिंडीगुल जिले स्थित सिटी ऑर्थो हॉस्पिटल में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार के पास लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। अस्पताल में धुएं के कारण कई मरीजों को सांस लेने में भी कठिनाई हुई। राहत कार्यों में दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी तत्परता से काम किया, लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। अस्पताल में आग लगने के बाद, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।