Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में अगले चार दिनों में भारी बारिश की चेतावनी | Weather Updates
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Oct 2024 10:34 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के दमोह में किसानों को मूसलाधार बारिश के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक आई बारिश ने उनकी मक्का फसल को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे फसल मंडी में बेचने के लिए ले जाते समय भीग गई। इससे किसानों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, तमिलनाडु में अगले चार दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पुडुचेरी में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इस भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का निर्णय लिया है। ये कदम सुरक्षा सुनिश्चित करने और छात्रों को संभावित खतरे से बचाने के लिए उठाए गए हैं।