Tarang Shakti 2024: दुनिया में भारत की डिमांड...गेमचेंजर लड़ाकू विमान! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये गगनभेदी शोर जो आपने सुना... इसे पाकिस्तान ने भी सुना और उसके आका चीन ने भी... इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर यहां से ज्यादा दूर नहीं है इसलिए जब तेजस ने अपनी तेजी दिखाई तो पाकिस्तान टेंशन में आ गया.. जब सुखोई ने अपना साहस दिखाया तो पाकिस्तान सिहर गया.. और जब प्रचंड ने दहाड़ मारी तो पाकिस्तान का ज़र्रा-ज़र्रा कांप उठा..मैदान के वो सूरमा हैं... जिनका निशाना अचूक है... जो एक झटके में धरती आकाश नाप सकते हैं... और बिना सीमा में घुसे दुश्मन का खेल खत्म कर सकते हैं...राजस्थान के जोधपुर में 7 से लेकर 14 सितंबर तक चले तरंग शक्ति युद्धाभ्यास में जब भारत अपना दमखम दिखा रहा है...तब दुश्मन खौफ खा रहा था... क्योंकि तरंग शक्ति युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने दुनिया के 8 देशों के एयरफोर्स चीफ और 21 देशों के ऑब्जर्वर आए थे.