क्या RJD और लालू परिवार में Tej Pratap Yadav की अनदेखी की जा रही?
ABP News Bureau
Updated at:
25 Oct 2021 10:16 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार का झगड़ा अब लगातार सुर्खियों में है. लालू के पटना पहुंचने के बाद ये झगड़ा खुलकर सामने आ गया. कल जब लालू यादव के पटना लौटने पर तेज प्रताप को पिता के साथ राबड़ी आवास में घुसने से रोका गया तो ये लौटकर अपने घर पर धरने पर बैठ गए. कहा- जब तक पिताजी खुद नहीं आते तब तक नहीं उठेंगे. लालू को जैसे ही इसकी खबर मिली, राबड़ी के साथ खुद तेज प्रताप के घर पहुंच गए. तेज प्रताप ने भी लालू के स्वागत की जोरदार तैयारियां की थी. तोरण द्वार बनावाए थे, बैलून से गेट को सजवाया था. लालू के पहुंचने पर तेज प्रताप ने पैर धोकर पिता का आशीर्वाद लिया. लालू-राबड़ी थोड़ी देर तेज प्रताप के घर रुकने के बाद वापस लौट गए.