Tejashwi ने तिलक के बाद टोपी पहली और फिर इस मुद्दे पर मच गया घमासान | BJP | ABP News | RJD | JDU
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी यादव की इन्हीं दो तस्वीरों को लेकर बिहार की सियासत गरमा चुकी है.. बीजेपी साल उठा रही है.. जो आरजेडी भी पलटवार करने में पीछे नहीं है..पूरा किस्सा कुछ इस तरह है। असल में हुआ यूं कि तेजस्वी दरभंगा के दौरे पर थे...दरभंगा के जाले में अहिल्या स्थान पहुंचे.. पांच पंडितों के साथ पूरे विधि विधान से माता अहिल्या की पूजा अर्चना की। वैदिक विधि विधान से तेजस्वी ने करीब 20 मिनट पूजा अर्चना की..मंदिर के पुजारी से टीका लगवाया.. बिहार की तरक्की और जनता की खुशहाली की कामना की। मंदिर से पूजा करने के बाद तेजस्वी निकले तो माथे पर बड़ा सा टीका साफ नजर आ रहा था.. समर्थकों ने पटका और माला पहना कर स्वागत किया..जिसके बाद तेजस्वी का काफिला मंदिर से करीब दो किलोमीटर के फासले पर कुम्हरौली गांव की तरफ निकला..जहां आरजेडी की तरफ से की दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था...लेकिन तेजस्वी जब इफ्तार में पहुंचे तो तिलक हट चुका था..अब सिर पर टोपी थी।