Telangana Elections: नफरती भाषण के जरिए हैदराबाद जीतने की कोशिश में नेता
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Oct 2023 08:03 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले 2-3 दिनों में 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो सकता है.. चुनावी राज्यों में चुनाव की आहट का असर भी दिखने लगा है.. दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी होने वाले इन चुनावों का ये असर खूब दिख रहा है.. बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एक अहम फैक्टर है... हैदराबाद, जो AIMIM का गढ़ है.. जहां से निकलकर ओवैसी राष्ट्रीय स्तर पर मजहबी वोट की गोलबंदी की कोशिश में जुटे हुए हैं.. उसी हैदाराबाद में जहर, डर, मजहब, हिजाब, लिंचिंग और नफरत जैसे शब्द वायरल है। हम आपको बतातें है हैदराबाद के वोट मार्केट में कट्टर मीटर कितना ऊपर है?