Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में टेंशन हाई...'ट्रिपल B' फॉर्मूले पर लड़ाई ! | ABP News | Hezbollah
Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट जंग के साए में है...दो बड़ी ताकत आमने सामने हैं.... लेकिन ईरान का खौफनाक प्लान पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा है... क्योंकि ईरान धमकी दे रहा है कि वो मौत की बाढ़ ला सकता है... तबाही की बारिश कर सकता है... अब सवाल ये है क्या ईरान कुछ बड़ा क्या ईरान जैविक हथियारों की धमकी दे रहा है... उधर इजरायल भी अड़ा है... जो कह रहा है कि धमकी से डरने वाला नहीं है...ईरान का ट्रिपल बी फॉर्मूला मिडिल ईस्ट में जंग का सायरन बजा सकता है...क्योंकि बदले की आग में जल रहे ईरान ने बड़े हमले की तैयारी कर रहा है... साथ ही अपनी उस मिसाइल की ताकत दिखा रहा है... जो महज साढ़े सेकंड में दुश्मन का काम तमाम कर सकती है... अब सवाल ये है कि अगर ईरान ने हमला किया तो क्या इजरायल इसे डिफेंड कर पाएगा...इजरायल और ईरान की जिद दुनिया को महायुद्ध की दहलीज पर ला सकती है..और उधर भारत ने पहले ही साफ कह दिया है कि युद्ध समस्या का हल नहीं है... और इजरायल ने भी भारत की बात को मान लिया है लेकिन शर्त ये है कि पहले ईरान को पीछे हटना होगा और हिज्बुल्लाह का समर्थन बंद करना होगा...