BJP प्रवक्ता की बात सुनकर एंकर को आ गया जोरदार गुस्सा, फिर ढंग से सुना दिया | Breaking | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के नतीजे आए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन लगता है कि इतने कम समय में ही देश की राजनीति ने लंबी दूरी तय कर ली है...नए समीकरणों के संकेत मिल रहे हैं...नए गठजोड़ का इशारा किया जा रहा है...बदलाव की आहट दिख रही है...सबसे पहले आपको बता दूं कि क्या-क्या हो रहा है...मणिपुर को लेकर संघ प्रमुख ने सरकार को नसीहत दे दी..संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के लेख में BJP पर निशाना साधा गया ...ऑर्गेनाइजर के ही लेख में NCP से गठबंधन की आलोचना की गई.. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हार के लिए BJP के '400 पार' के नारे को ज़िम्मेदार ठहराया... लोकसभा चुनाव में NDA का समर्थन करने वाले राज ठाकरे ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है...उद्धव ठाकरे ने अकेले 288 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू की है...यूपी में हिंदुत्व और BJP के दो बड़े चेहरों संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच खुलकर वार-पलटवार हो रहा है...जम्मू में आतंकी हमलों को लेकर विपक्ष जहां सरकार की आलोचना कर रहा है, वहीं मायावती ने आतंक के खिलाफ सरकार का साथ दिया है, आतंक पर राजनीति की आलोचना की है.