America के इतिहास की सबसे बड़ी तबाही, 8 घंटे का अटैक...शहर पानी से Pack | IAN Hurricane Florida
ABP News Bureau
Updated at:
01 Oct 2022 12:29 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ मिनटों में आपने जो तस्वीर देखी.. वो तबाही का ट्रेलर था। ऐसी तबाही जो अमेरिकी इतिहास में पहली बार देखी गई है। इयान वो तूफान है जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने सबसे घातक तूफान कहा है। और मुसीबत अभी टली नहीं है.. फ्लोरिडा के बाद तूफान कैरोलीना की तरफ बढ़ चुका है और वहां दस्तक देने वाला है। तूफान से मची तबाही तो आपने भी कई बार देखी होगी लेकिन इयान ने फ्लोरिडा में जो कहर बरसाया है उसे देखकर आप कांप उठेंगे।