खतरे में खलीफा की कुर्सी । Turkiye

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखतरे में खलीफा की कुर्सी !...ये तुर्की से आ रही तस्वीरों से निकला संदेश है...22 साल से तुर्की की सत्ता में काबिज रेसेप तैयप एर्दोगन...जो खुद को खलीफा की तरह पेश करते रहे हैं...अब उनके खिलाफ तुर्की की जनता ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है...सड़कों पर युवाओं ने बदलाव का झंडा उठा रखा है...इस्ताबुंल से तुर्की की राजधानी अंकारा तक शहर-शहर प्रदर्शन हो रहे हैं...दरअसल, बीते बुधवार को पुलिस ने इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू के घर छापा मारा...उन्हें हिरासत में लिया...जिस पर तुर्की की जनता ने रेसेप तैयप एर्दोगन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ? क्या है पूरा मामला....और क्या वाकई एर्दोगन की सत्ता जाने वाली है.? ये रिपोर्ट देखिए.