संभल की संपूर्ण 'सत्यकथा'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिनों पहले तक जामा मस्जिद और उसके सर्वे के बाद हुई हिंसा के लिए जो संभल चर्चा में रहा था, वही संभल अब मंदिर और उसकी खुदाई को लेकर चर्चा में है. और इस खुदाई के दौरान ही ये भी पता चला है कि 1978 के एक दंगे की वजह से इस मंदिर पर ताला जड़ दिया गया था. जो करीब 46 साल के बाद खुला है. लेकिन सवाल है जिस दंगे की वजह से इस मंदिर पर ताला लगा, जिस दंगे में कुल 184 हिंदू मार दिए गए और जिस दंगे के किसी भी गुनहगार को कोई सजा नहीं हुई, उसका जिम्मेदार कौन है. चलिए आज आपको संभल में 46 साल पहले हुई हिंसा की वो क्रोनोलॉजी समझाते हैं, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा में नहीं बता पाए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हिंसा की पूरी क्रोनोलॉजी समझाई है.और इस क्रोनोलॉजी को बताने के दौरान ही सीएम योगी ने ये भी साफ कर दिया है कि 1947 से 2024 तक के बीच संभल में हुई हिंसा में कुल 209 हिंदुओं की हत्या हुई है. और इसमें भी सबसे ज्यादा हत्याएं सिर्फ एक दंगे में हुई हैं, जो 1978 में हुआ था. इस एक ही दंगे में कुल 184 हिंदू मारे गए थे और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इसकी पुष्टि की है.