Bangladesh में टूटा हिंदुओं के सब्र का बांध...सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे अल्पसंख्याक | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: बांग्लादेश में 5 अगस्त के बाद सियासी हालात इस तरह बदल गए हैं... कि बांग्लादेशी आंदोलनकारी इसे दूसरी आजादी का नाम दे रहे हैं... तो बदले सियासी हालात के बीच हिंदुओं के खिलाफ व्यापक हिंसा देखने को मिली है...नमस्कार... मैं हूं विवेक....एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया। हिंसा के शिकार और भयभीत हजारों बांग्लादेशी हिंदू भारत के बॉर्डर पर खड़े हैं... संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि बांग्लादेश में हिंसा को रोका जाए। इस बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया... और बांग्लादेश की नई सरकार से सुरक्षा समेत कई मांगें की है....