Akhilesh Yadav और Mayawati के बीच जारी है लड़ाई, Congress दोनों को कैसे ला पाएगी साथ ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Jan 2024 10:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNews: देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में विपक्ष बंटा हुआ है । मायावती और अखिलेश यादव दो ध्रुव पर खड़े हैं , कांग्रेस दोनों को साथ लाने की कोशिश में है... लेकिन बुआ और भतीजा दोनों अड़े हुए हैं...और अब तो एक दूसरे पर तीखे प्रहार होने लगे हैं । कल अखिलेश ने मायावती के भरोसे पर सवाल उठाया तो आज मायावती गुस्से से लाल हो गईं ।