(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Priyanka Gandhi जिस मुफ्त राशन योजना को बता रही थीं बेकार.. अब उसी के सहारे कांग्रेस? देखिए रिपोर्ट
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है बाबा बैद्यनाथ के शहर देवघर. झारखंड का ये ज़िला गोड्डा लोकसभा का हिस्सा है जहां से BJP के चर्चित नेता निशिकांत दुबे जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. एक बार फिर उनकी टक्कर कांग्रेस के प्रदीप यादव से है. आज लोगों के बीच जानेंगे बाबा बैद्यनाथ के शहर का राजनीतिक मिजाज़...लेकिन पहले बात उस वादे की जो कांग्रेस ने चार चरणों के चुनाव के बाद किया है...जब 70 फीसद सीटों का चुनाव हो गया है उसके बाद कांग्रेस ने वादा किया है कि वो चुनाव जीती तो लोगों को 5 किलो नहीं बल्कि 10 किलो मुफ्त राशन देगी. यानी उस योजना का वादा कर रही है जिसे कुछ दिन पहले तक प्रियंका गांधी बेकार बता रही थीं. लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस इस योजना का वादा आख़िर क्यों कर रही है...अगर करना ही था तो शुरू से करती, घोषणापत्र में लिखती...क्या उसे देर से मुफ्त राशन योजना के असर का पता चला है...और सवाल ये भी है कि क्या लोगों पर इस वादे का असर होगा?