Sidhu Moose Wala को सबसे ज्यादा गोलियां मारने वाला हत्यारा गिरफ्तार
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jul 2022 09:25 PM (IST)
उम्र उन्नीस की और सबसे बड़े क्राइम में सबसे बड़ा किरदार... नमस्कार शाम के सात बज रहे हैं आपके साथ मैं हूं... भारत की बात की शुरुआत करते हैं सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की...मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने अंकित नाम के उस शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है जिसने मूसेवाला पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थीं... अंकित की उम्र महज उन्नीस साल है