'कानून अपना काम कर रहा है'- अरुण सक्सेना | Elvish Yadav
Arun Kumar Saxena on Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह सांपों की तस्करी को लेकर चर्चा में आए हैं. उन पर इतने गंभीर आरोप पीएफए ने लगाए हैं. पीएफए की ओर से एल्विश यादव पर सापों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में नोएडा सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव समेत 5 पर एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और एल्विश यादव की तलाश की जा रही है.
इस मामले पर यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कानून सभी के लिए बराबर है और इस मामले में 2 साल से 5 साल तक सजा का प्रावधान है. मीडिया से बातचीत करने के दौरान यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि 'इस मामले में 2 साल से 5 साल तक की सजा का प्रावधान है और कानून सभी के लिये बराबर है. कानून अपना काम कर रहा है. एक तरफ 5 लोग को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कारवाई होगी.' भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी.