अमरावती हत्याकांड के मास्टर माइंड को 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया | Amaravati Case Update
अमरावती (Amaravati) के उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या मामले में आरोपी इरफान शेख (Irfan Sheikh) को कोर्ट ने 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है. आज अमरावती की सिटी कोतवाली पुलिस (Police) ने मेडिकल शॉप के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या मामले में मुख्य आरोपी इरफ़ान शेख़ को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. आज अमरावती पुलिस ने कोर्ट में कहा की इरफ़ान शेख़ जो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है उससे पूछताछ करना बहुत ज़रूरी है. पुलिस अब इस मामले में फायनेंशियल एंगल की जांच कर रही है. इरफ़ान जिस एनजीओ रहबरिया का सदस्य है उस संस्था के बैंक अकाउंट की जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस ने कोर्ट से बताया कि पैसों की जानकारी मिलने के बाद उससे जुड़े सवाल जवाब उससे करना है इसलिए कस्टडी की ज़रूरत है. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.