Rajasthan News: रोड एक्सीडेंट का सबसे खौफनाक वीडियो,ट्रक गिरा...टैंकर के ऊपर | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाइव एक्सीडेंट का सबसे भयानक वीडियो... ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा... ये भी बताएंगे कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर ग्रेटर नोएडा की मस्जिद में नमाज क्यों पढ़ रहे हैं... एक शहर में क्रोकोडाइल की 30 इंसानों से टक्कर का वीडियो भी दिखाएंगे... लेकिन सबसे पहले बात... देश की सबसे हाईटेक सिटी मुंबई की...मुंबई से आए 2 वीडियो सुपर वायरल हो रहे हैं... एक वीडियो तो इतना हॉरर है.. कि देखकर यकीन करना मुश्किल है.. कि इंसान इतना ब्रूटल भी हो सकता है.. वहीं दूसरा वीडियो सबूत है..कि मुंबई के खाकी वाले...कितने शेरदिल हैं... पहला वीडियो 18 अगस्त का है... घाटकोपर की एक पॉश सोसायटी के बाहर एक रईसजादे की ऑडी कार से टैक्सी हल्की सी टच हो जाती है.. जिसके बाद रईसजादा गुस्से से उतरता है..और कैब ड्राइवर को उठा कर पटक देता है..10 दिन बाद..कैब ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.