बंद लिफाफे में उलझी Hemant Soren की सरकार की मिस्ट्री । JHARKHAND POLITICAL CRISIS
ABP News Bureau
Updated at:
31 Aug 2022 08:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बंद लिफाफे ने एक सरकार की नींद उड़ाई हुई है...लिफाफा अभी खुला नहीं, लेकिन सरकार में इस कदर बेचैनी है कि यहां से वहां दौड़ना पड़ रहा है...अपने विधायकों को किसी संभावित प्रकोप से बचाने की जुगत ढूंढने पड़ रही है....आखिर ये बंद लिफाफे का रहस्य क्या है? उस लिफाफे में ऐसा क्या है और उसे क्यों नहीं खोला जा रहा है? इसकी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है...आपको लिफाफे का वो सीक्रेट बताते हैं,. इस रिपोर्ट में...