Kawad Yatra 2024: कांवड़ की पवित्रता का नाम...समाज को बांटने का काम? Muslim | CM Yogi | UP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
19 Jul 2024 09:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKawad Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है... यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ठेलों , ढ़ाबों रेहड़ी वालों सबको अपना नाम लिखना होगा..पहचान बतानी होगी .. यूपी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी ये आदेश लागू कर दिया गया है। इस नाम लिखने के आदेश से प्रदेश मे सियासी हलचल बढ़ गई है...ना सिर्फ विपक्षी दल योगी सरकार के फैसले के विऱोध में मोर्चा खोले है बल्कि NDA में BJP के सहयोगी दल भी इस फैसले के विरोध में हैं... JDU...RLD और LJP जैसे सहयोगी खुलकर यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ है.