UP BJP में तनातनी की खबर PM दरबार तक पहुंची, जानें आलाकमान को क्या-क्या बतया?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी के पास पहुंची संगठन की 'चार्जशीट', जानें भूपेंद्र चौधरी ने की क्या-क्या शिकायतें? उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र चौधरी की ये बैठक करीब सवा घंटे तक चली. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को यूपी के जमीनी हालत की जानकारी दी. साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की वजह और कार्यकर्ताओं की स्थिति को लेकर भी जानकारी दी. पीएम मोदी के साथ बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने यूपी सरकार के दो महकमों गृह और सूचना का विशेष तौर पर जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि दोनों ही विभागों की कार्यप्रणाली से संगठन और कार्यकर्ताओं दोनों को नुकसान पहुंच रहा है. गृह विभाग के तहत पुलिस की निरंकुश और बेलगाम कार्यवाहियों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना विभाग के तहत पार्टी के नेताओं के ही चरित्र हनन की साजिश चल रही है.