गुजरात के लिए अगले 4 दिन बेहद महत्वपूर्ण, बारिश नही थमी तो और बुरे हालात का करना पड़ सकता है सामना
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jul 2022 12:46 PM (IST)
नवसारी पूर्णा के पास वेरावल क्षेत्र से पानी गुजर रहा है. रिंग रोड के शुरुआत में पांच फीट से 15 फीट तक पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं. सूरत और नवसारी को जोड़ने वाली सड़क लंगड़ावाड़, रिंग रोड के पास गढ़ेवां एपीएमसी मार्केट सहित इलाकों को बाढ़ के कारण बंद कर दिया है.