UP में जाली नोटों के कारोबार में SP नेता की गिरफ्तारी पर पार्टी ने बीजेपी पर उठाया सवाल | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ 'बबलू' समेत 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से जाली नोटो के साथ अवैध हथियार का जखीरा भी मिला है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कुशीनगर में चल रहे जाली नोटों के कारोबार का मास्टरमाइंड और गिरोह के मुखिया रफी खान का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन है. रफी खान सपा की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है. उसके जाली नोटों का कारोबार नेपाल-यूपी-बिहार और सीमावर्ती इलाकों तक फैला हुआ था. गैंग का अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को पांच लाख रुपये से ज़्यादा के नकली नोट, तीन हजार नेपाली नोट, अवैध असलहे, कारतूस और सुतली बम बरामद हुए हैं.