दिल्ली की जनता चाहती है कि चुनाव हो तो Arvind Kejriwal को मुख्यमंत्री चुनें- Saurabh Bhardwaj
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने की बात की है. एक ईमानदार आदमी को जेल भेज दिया गया, पूरी केंद्र सरकार फंसाने में लगी हुई थी. बीजेपी को लेकर बहुत ज्यादा नराजगी है. दिल्ली में हर कोई कह रहा है कि चुनाव कब होगा. दिल्ली की जनता चाहती है कि चुनाव हो तो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनें." CM Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. अगला सीएम भी आम आदमी पार्टी से ही कोई होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा, "जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम नहीं बनूंगा. मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो. जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा."