Aurangzeb की कब्र पर नहीं थम रहा बवाल, महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक तरफ औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत जारी है...तो वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है...एक कार्यक्रम के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा..'कब्र का महिमामंडन नहीं होने देंगे..50 साल पहले कब्र को सुरक्षित स्थल घोषित किया गया..औरंगजेब की कब्र को ASI ने सुरक्षित स्थल घोषित किया..कब्र का संरक्षण करना सरकार की जिम्मेदारी..'इस बयान के बाद, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने कब्र को हटाने की मांग तेज़ कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो बाबरी मस्जिद विध्वंस की तर्ज पर कारसेवा की जाएगी...वहीं, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री फडणवीस पर टिप्पणी करते हुए उन्हें औरंगजेब जैसा बताया, जो सत्ता के लिए धर्म का उपयोग करते हैं...इस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेहूदा बयान करार दिया है।