मंदिर-मस्जिद के 'कोलाहल' में 'सत्य' की खोज । Master Stroke
वाराणसी इस वक्त देश की राजनीति और धर्मनीति दोनों का ही केंद्र बना हुआ है। ज्ञानवापी विवाद में आज वाराणसी की अदालत में होने वाली बेहद महत्वपूर्ण सुनवाई वकीलों की हड़ताल की वजह से नहीं हो सकी। लेकिन एक वीडियो ने आज ज्ञानवापी विवाद को नया टर्न दे दिया। इस वीडियो में भी वही वजूखाना नजर आ रहा है। जिसमें शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन वीडियो से हिंदू पक्ष के कुछ और दावों को मजबूती मिल रही है। हांलाकि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग को फाउंटेन ही बता रहा है। लेकिन ज्ञानवापी विवाद की परते जब अदालत में खुलेंगी, तो सिर्फ शिवलिंग के ही सच की पड़ताल नहीं होगी, बल्कि दोनों ही पक्षों का पास दावों, दलीलों और सबूतों का अंबार है, मास्टरस्ट्रोक में आज हम इस विवाद के हर बड़े दावे और सबूत की पड़ताल करेंगे, लेकिन पहले ज्ञानवापी के वजूखाने के उस नए विडियो की तहकीकात करते हैं, जिससे हिंदू पक्ष अपने दावे को और मजबूत मान रहा है