पत्रकारिता की सच्चाई..आगे कुआं पीछे खाई?
बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बवाल जारी है. बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं धरनास्थल पर एक हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन भी खड़ी है, जिस पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वैनिटी वैन में आराम फरमा कर आंदोलन कर रहे हैं. इस आरोप पर जब मीडिया ने पीके से सवाल किया तो जवाब देने के बजाए पत्रकार पर ही भड़क गए. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़के बीजापुर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। उनका शव एक ठेकेदार की संपत्ति पर एक सेप्टिक टैंक में मिला। मुकेश 28 साल के थे और एक स्थानीय समाचार चैनल के लिए काम करते थे। पत्रकार मुकेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर शरीर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. मर्डर के बाद पत्रकार के शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया. सवाल उठता है चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की आवाज कौन उठाएगा? आज इन्ही मुद्दों पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ