'रहस्यमयी' कुएं में संभल का 'सच' !
यूपी के संभल में 46 साल बाद खोले गए हिन्दू मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के काम को फिलहाल रोक दिया गया है. इस कुएं की 20 फीट तक की खुदाई हो चुकी हैं, जिसमें अब तक तीन मूर्तियां मिली हैं, ये मूर्तियां माता पार्वती, भगवान श्री गणेश और कार्तिकेय की बताई जा रही हैं. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया है और खुदाई को रोक दिया गया है. कुएं को लोहे के गेट से ढका गया है. संभल के दीपसराय से सटे खग्गू में स्थित ये मंदिर चार दशकों से बंद पड़ा था, जिसे शनिवार को खुलवाया गया था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से इसकी साफ-सफाई कराई गई और मंदिर को फिर से खुलवाया गया. मंदिर के पास ही एक कुआं भी मिला है जिसकी खुदाई करवाई गई तो कुएं से मूर्तियां मिली हैं. करीब 20 फ़ीट खुदाई के बाद कुएं से मूर्तियां मिलने लगीं. इन मूर्तियों में सबसे पहले माता पार्वती की मूर्ति मिली, जिसके बाद भगवान गणेश और कार्तिकेय का मूर्तियां मिल हैं जो खंडित हैं.