Deepfake पर PM Modi ने जो कहा उसे पूरी दुनिया को गंभीरता से लेना चाहिए । Rashmika Mandanna Case
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात टेक्नॉलोजी की करनी है....आप में से कई लोग नई तकनीक का इस्तेमाल करते होंगे...नए फोन..कंप्यूटर...लैपटॉप या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स...आजकल तो AI का जमाना है...कई काम इससे भी हो जाते हैं...वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद techno savvy हैं....नई तकनीक हो या फिर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के टूल्स...इसे लेकर उत्सुक रहते हैं...लेकिन आज दिल्ली में उन्होंने इसके निगेटिव पहलू का जिक्र किया..असल में कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है...इसमें मोदी जैसा दिखने वाला एक शख्स गरबा और डांडिया खेलता दिखाई दिया...इसी वीडियो पर प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी...प्रधानमंत्री ने कहा..उनका भी डीप फेक वीडियो यानी फर्जी वीडियो सर्कुलेट हुआ...इसे लेकर उन्होंने AI TOOL वाली कंपनी से भी बात की..ताकि वो डीप फेक वीडियो पर डिस्क्लेमर लगाएं.