...तो बच जाते Cyrus Mistry, अगर लगा लेते सीट बेल्ट!
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.मिस्त्री रविवार को गुजरात के उदवाड़ा में एक पारसी मंदिर से मुंबई लौट रहे थे. वो एक लग्जरी कार में सवार थे.
-कार उनकी दोस्त डॉक्टर अनाहिता पंडोले चला रही थीं
-कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी
-साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठे थे
-उनके साथ पिछली सीट पर दोस्त जहांगीर पंडोले भी थे
-महाराष्ट्र में पालघर के पास अनायता पंडोले ने एक कार को गलत साइड से ओवरटेक किया
-कार रोड डिवाइडर से टकरा गई
-मिस्त्री और जहांगी पंडोले ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी
-मिस्त्री और पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई
-कहा ये भी जा रहा है कि कार के अगले एयरबैग समय पर खुल गए, लेकिन पिछले एयरबैग देर से खुले
-सीट बेल्ट ना लगाने और एयर बैग समय पर ना खुलने से मिस्त्री और जहांगीर के अंदरूनी अंगों में जबरदस्त चोट आई
इसी चोट की वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गाड़ी चला रहीं डॉक्टर अनाहिता पंडोले और उनके बगल में बैठे दरीयस पंडोले गंभीर रूप से जख्मी हो गए.माना जा रहा है कि अगर साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी. हमने आपके लिए सीट बेल्ट के महत्व पर एक रिपोर्ट तैयार की है, वो देखिए