जोधपुर में हाहाकार, कहां है सरदारपुरा का सरदार? । GHANTI BAJAO
आपकी एक मिस्ड कॉल यानी बजाई गई फोन की घंटी सोती सरकारों को जगाती है, प्रशासन को काम पर लगाती है. आपको आपका हक दिलाती है. आज हम उस राज्य के मुखिया से सवाल पूछ रहे हैं जो अपनी जनता को रोता-बिलखता छोड़ पॉलिटिकल टूअर में लगे हैं. बात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हो रही है जिनके गढ़ जोधपुर में अभी हाहाकार है. देशभर में बाढ़ के प्रकोप के बीच हाल की तस्वीरों में जोधपुर देश की चिंता बना हुआ है.. यहां पूरी की पूरी इंसानों की बस्ती डूब रही हैं.. राशन-पानी के बिना लोग घरों में कैद हैं लेकिन मुख्यमंत्री कहां थे. वो दिल्ली में थे. जब आप हमारी आज की इस रिपोर्ट में जानेंगे कि सीएम साहब दिल्ली में क्यों थे तो दंग रह जाएंगे. abp न्यूज़ के लगातार सवाल पूछने के बाद आखिरकार खानापूर्ति के लिए सीएम सोशल मीडिया पर हरकत में तो दिखे लेकिन जनता के बीच अब तक नहीं पहुंचे हैं. लगभग 14 सालों से राजस्थान के सीएम रहे अशोक गहलोत की बाढ़ बारिश में फंसी जनता के प्रति इस अनदेखी पर घंटी ज़रूर बजाइए.. 8422840000 पर मिस्ड कॉल दीजिए क्योंकि जनता कर रही है पुकार.. जोधपुर में हाहाकार, कहां है सरदारपुरा का सरदार?