मकर द्वार पर मर्यादा तार-तार..कौन गुनहगार?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद परिसर आज सुबह दंगल का अखाड़ा बन गया। कांग्रेस के सांसद अपने सहयोगी दलों के साथ आंबेडकर के मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आपस में उलझ गए । दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाये जा रहे हैं । बीजेपी के दो सांसद धक्का-मुक्की में जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है संसद के धक्का मुक्की कांड में इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है । बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है । कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है ।बीजेपी की तरफ से पुलिस को शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है । राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग शिकायत में की गई है । आज सीधा सवाल में संदीप चौधरी के साथ जोरदार बहस