महाराष्ट्र में नई सरकार असंवैधानिक है, इसका कोई तथ्य नहीं : Nana Patole | Maharashtra Political News
महाराष्ट्र में नई सरकार बनकर अब तक 25 दिन हो चुके हैं और अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है. इस पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा "कोर्ट में मामला चलने के बावजूद सरकार बनाई गई. बीजेपी के पास 105 विधायक थे फिर भी वह सीएम नहीं बने. दल बदल कानून को तोड़ा जा रहा है. लोकतंत्र को खरीदा नहीं जा सकता है. व्यस्था को खतम करने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में बाढ़ की परिस्थिति हो रही है, कई लोगों की इस बारिश के मौसम में जाने गई है. लेकिन अब तक महाराष्ट्र सरकार ठप है, काम नहीं हो रहा है.आपसी मतभेद तो नई सरकार में है, क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 186 वोट मिलने चाहिए थे लेकिन 181 वोट ही केवल हुए. इसे यह निश्चित होता है के सरकार में आपसी मतभेद है. यह सरकार असंवैधानिक है, इसका कोई तथ्य नहीं. महाराष्ट्र का बुरा हाल है फिलहाल, कई कार्य रुके हुए हैं. किसानों का नुकसान हो रहा है और सरकार यहां मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य पूर्ण नहीं कर रही है."