'‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए...’ भागवत के बयान से सियासी हंगामा, विपक्ष ने उठाए सवाल'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Dec 2024 01:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासी हलचल मच गई है। भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरएसएस आबादी के मुद्दे पर झूठ फैला रहा है और समाज को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। ओवैसी ने भागवत के बयान को सामाजिक सौहार्द्र के खिलाफ बताया और इसे नफरत फैलाने की साजिश करार दिया। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी भागवत पर सवाल उठाए, और कहा कि ऐसे बयान समाज में विभाजन की भावना को बढ़ाते हैं। सियासी बवाल के बीच यह मामला अब चुनावी रणनीति और सामाजिक मुद्दों से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।