Delhi के Gaurishankar Mandir में Sawan के सोमवार पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Aug 2024 09:41 AM (IST)
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देशभर से भक्त भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए यहाँ पहुंचे हैं। मंदिर परिसर महाकाल के जयकारों से गूंज रहा है। आज भगवान महाकाल की भव्य सवारी भी निकलेगी, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। इस धार्मिक आयो जन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंत जाम किए गए हैं। हर ओर पुलिस तैनात है, जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन का अनुभव हो सके।