Bhopal Central Jail में Drone मिलने से मचा हड़कंप, जेल में बंद हैं सिमी और PFI के खूंखार आतंकी
भोपाल सेंट्रल जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस ड्रोन का इस्तेमाल जेल के अंदर जासूसी के लिए किया जा रहा था. दरअसल इस जेल में सिमी और पीएफआई संगठनों के खूंखार आतंकी बंद हैं. जिन्हें अंडा सेल में रखा गया है. हालांकि ये ड्रोन जिस जगह पर मिला है वहां पर किसी का भी आना-जाना प्रतिबंधित है. बुधवार को जेल के एक कर्मचारी को ये ड्रोन दिखा था. अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन में दो कैमरे लगे हुए मिले हैं. हालांकि शुरुआती आशंका इस बात की है कि रील बनाने के दौरान यह ड्रोन रेंज के बाहर होकर नीचे गिर गया, लेकिन मामला संदिग्ध होने की वजह से इस मामले की जांच बड़ी जांच एजेंसियों को सौंप दी गई है. जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल का इंस्पेक्शन किया जा रहा है. ड्रोन के ऑपरेटर का पता भी लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.