Delhi Coaching Case पर सड़क से लेकर संसद तक मचा बवाल, लेकिन उन्हें कब मिलेगा असली न्याय ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Jul 2024 09:01 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने संस्थान के बेसमेंट में बाढ़ के कारण तीन आईएएस उम्मीदवारों की दुखद मौत के जवाब में, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पुराने राजिंदर नगर क्षेत्र में 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील करके कड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, एक नागरिक टीम ने मध्य दिल्ली कोचिंग हब का निरीक्षण किया और बेसमेंट से अवैध रूप से संचालन करने वालों को निशाना बनाया। सील किए गए सेंटरों में आईएएस गुरुकुल, चहल एकेडमी, प्लूटस एकेडमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स एकेडमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं। इन प्रतिष्ठानों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया और नोटिस चस्पा कर इन्हें तुरंत सील कर दिया गया।